Saturday, May 18, 2024
HomeदेशLok Sabha Elections 2024: पुरी में कांग्रेस प्रत्‍याशी का चुनाव लड़ने से...

Lok Sabha Elections 2024: पुरी में कांग्रेस प्रत्‍याशी का चुनाव लड़ने से इनकार, लौटा दिया पार्टी को टिकट

नई दिल्ली/पुरी। Lok Sabha Elections 2024: ओड़िशा के पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए टिकट लौटा दिया है। इससे विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इससे पहले सूरत और इंदौर में भी कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था, लेकिन सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है। इस सीट से भाजपा के दिग्‍गज नेता संबित पात्रा भी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. सुचारिता द्वारा नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है।

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव की उम्‍मीदवारी का टिकट लौटाते हुए पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी में कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं दी गई है। पैसे न मिलने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं। बता दें कि पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments