LPG ₹50 महंगाः : बस्तर में सबसे सस्ता, जशपुर जांजगीर में सबसे महंगा सिलेंडर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को भी नहीं मिली कोई राहत

19
Oplus_16908288

The Duniyadari: रायपुर- देशभर में आज से घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अब एलपीजी आपके रसोई तक महंगे दामों में पहुंचेगी। आज से ही वितरक नई कीमतें लागू करेंगे। बात छत्तीगसढ़ की राजधानी रायपुर की करें तो अब तक जहाँ घरेलू एलपीजी 874 रुपये में मुहैय्या होती थी, उसकी कीमत अब 924 रुपये हो जाएगी।

इसी तरह छत्तीसगढ़ में एलपीजी के सबसे कम दाम बस्तर में है। यहां 50 रुपये के इजाफे के बाद कीमत 877.50 रुपये है।

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।