LPG Cylinder Rates: 99.75 रुपए सस्ता हुआ 19 KG सिलेंडर, जानें अपने शहर में रसोई गैस के दाम

0
169

नई दिल्ली। LPG Cylinder Rates: सरकारी तेल कंपनियों हर महीने की पहली तारीख पर रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। ताजा खबर है कि अगस्त महीने के लिए 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की गई है।

समाचार एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए कम हुए हैं। वहीं घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हाल के महीनों में तेल कंपनियों ने ऐसा ही किया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम ऊपर-नीचे हुए हैं, लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में परिवर्तन नहीं हुआ है।

इस साल जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। इससे पहले जून में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपए कम की गई थी।