Mahadev Online Satta: चुनाव में महादेव सट्टा की इंट्री: प्रत्याशियों की हार-जीत पर 100 रुपए से 50 हजार तक लग रहे दांव

0
156

रायपुर। Mahadev Online Satta : पूरे देश मे पैर पसार चुका महादेव बुक अब पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी सट्टाMahadev Online Satta शुरू किया है। ऐप पर लोगों को सट्टा लगाने के लिए कई ऑफर भी दिए गए है। किस राज्य में कितनी सीट, कौन सी पार्टी जीतेगी, कौन हारेगा ऐसे कई विकल्प ऐप में दिए गए है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी सहित कई राजनीतिक दलों का बाकायदा प्रोफाइल भी बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महादेव बुक ने सट्टा शुरू किया है। मध्यप्रदेश में 103 सीट से कम जितने पर 100 रुपये पर डबल याने कि 100 रुपये दिए जाने का ऑफर दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम के लिए भी भाव तय किये गए है।

मालूम हो bigकि महादेव ऐप को लेकर देश के कई राज्यों में ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों में ईडी की रेड कार्रवाई जारी है। महादेव ऐप किंग छत्तीसगढ़ निवासी सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल के खिलाफ 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप भी है। सौरभ चन्द्राकर दुबई में रह कर वहीं से इस ऐप को अपने गुर्गों के माध्यम से भारत मे संचालित कर रहा है।

पिछले दिनों सौरभ ने दुबई के आलीशान होटल में आलीशान शादी की थी। इस शादी में कई फेमस सिंगर, एक्टर और एक्ट्रेस भी पहुंचे थे। भारत से आने वाले मेहमानों के लिए प्राइवेट विमान भी बुक नागपुर से कराया गया था। फिलहाल इस मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है।