Mahadev Satta App : रणबीर कपूर ने ED से दो हफ्ते का मांगा समय, जानिए पूरा मामला…

0
259

रायपुर. Mahadev Satta App : महादेव ऑनलाइन सट्‌टा एप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रणबीर कपूर को समन भेजा था, जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने मेल किया है. रणबीर ने ED से दो हफ्ते का समय मांगा है. इसके पीछे एक्टर ने पर्सनल फैमिली रीजन का हवाला दिया है.

कहा जा रहा कि एक्टर रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे, जिन पर हवाला के जरिए कई सेलेब्स को पैसे देने का आरोप लगा है. इस मामले में पूछताछ के लिए रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा था. रणबीर कपूर ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED से दो हफ्ते का समय मांगा है.

ED ने रणबीर कपूर को शुक्रवार सुबह 10 बजे हाज़िर होने को कहा था. वहीं रणबीर कपूर ने ED को मेल लिखकर उनसे दो हफ्ते का समय मांगा है. बता दें कि महादेव एप के मास्टर माइंड सौरभ की शादी दुबई में शाही अंदाज में हुई थी, जिसमें 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. शादी में कई एक्टर ने परफॉर्म किया था. वहीं अब महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में रणबीर कपूर का नाम सामने आया है. इसके अलावा एक्ट्रेस सनी लियोनी, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी तक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.