नई दिल्ली। Mahadev Satta App breaking: यूएई में दुबई पुलिस द्वारा महादेव ऑनलाइन बेटिंग (Mahadev Online Betting App) सिंडिकेट के 2 प्रमुख आरोपियों में से एक रवि उप्पल (Ravi Uppal) गिरफ्तारी के बाद उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। UAE में बैठकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पुलिस, ब्यूरोक्रेट्स और पॉलिटिशियन का एक नेक्सस तैयार कर महादेव बेटिंग एप को हिंदुस्तान में ऑपरेट कर रहा था।
Mahadev Satta App breaking: महादेव बेटिंग ऐप को दुबई में बैठकर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑपरेट करते थे। ये दोनों महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर भी हैं। मलेशिया, थाईलैंड हिंदुस्तान, UAE में अलग अलग बड़े शहरों में कॉल सेंटर खोले गए थे। इन कॉल सेंटर को बाकायदा एक चेन बनाकर बेहद शातिर तरीके से चलाया जा रहा था। जिनके जरिए अलग अलग सब्सिडरी ऐप बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था।
Mahadev Satta App breaking: ईडी की जांच में इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की है। जिसमें दो सगे भाई, छत्तीसगढ़ पुलिस का ASI चंद्रभूषण वर्मा,एक कांस्टेबल और सतीश चंद्राकर शामिल हैं। ED की जांच में साफ हुआ है कि महादेव बेटिंग ऐप के जरिए हज़ारों करोड़ रुपए का लेनदेन चल रहा था।
Mahadev Satta App breaking: बरामद किए गए 5.39 करोड़ रुपए
बता दें कि चुनाव के दौरान ईडी को इस मामले में 5.39 करोड़ बरामद हुए थे। असीम दास ने बताया कि ये पैसा दुबई से महादेव से जुड़े शुभम सोनी ने भेजा है जो एक बड़े राजनीतिक शख्स के पास जाना था और इसका इस्तेमाल चुनाव में होना था। असीम दास ने ये भी बताया कि महादेव एप से भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके बाद शुभम सोनी ने दुबई से वीडियो जारी कर इस बात की तस्दीक की और भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए थे।