ब्रेकिंग.Mahadev Satta App: ईडी ने दो IPS को पूछताछ के लिए बुलाया, कैश कोरियर असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह यादव की पेशी आज

0
319

 

रायपुर। Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ के ​बहुचर्चित महादेव सट्टा एप्प की जांच कर रही ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को नोटिस देकर बुलाया है। इनमें से एक से शाम छह बजे से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ की खबर है।

 

बताया जा रहा है कि एक और आईपीएस आज बुलाया गया है। राजधानी के एक टीआई को भी महादेव सट्टा एप्प के संबंध तलब किए जाने की सूचना है। बता दें कि इन दोनों आईपीएस के नाम का खुलासे से जिक्र सामने आए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे ईडी ने संज्ञान में लिया है।

 

0.कैश कोरियर असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह यादव की आज पेशी

 

महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की रिमांड पर चल रहे कैश कोरियर असीम दास और उसके साथी कांस्टेबल भीम सिंह यादव को शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

 

बता दें कि 2 नवंबर को ईडी ने असीम दास से 5.39 करोड़ रूपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। असीम दास के साथी कांस्टेबल भीम सिंह यादव को ED ने 3 नंवबर को हिरासत में लिया था।