The Duniyadari : कोरबा आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कोरबा इकाई को यह सूचना प्राप्त हुई कि MCMIT कॉलेज में छात्रों से Transfer Certificate (T.C.) एवं Character Certificate (C.C.) के नाम पर मनमाने ढंग से शुल्क वसूला जा रहा है। यह सूचना मिलते ही विद्यार्थी परिषद ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कॉलेज प्रशासन से संपर्क साधा।
इस अवसर पर ABVP कोरबा के जिला संयोजक श्री निहाल सोनी, नगर मंत्री श्री प्रवीण साहू एवं नगर सह मंत्री श्री राहुल महंत कॉलेज पहुँचे और छात्रों की समस्याओं को विस्तार से सुना। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि इस प्रकार की मनमानी शुल्क वसूली छात्रहित के विरुद्ध है और इसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।
ABVP पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त होती है, तो परिषद इससे भी कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होगी। साथ ही कॉलेज प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि वे छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान करते समय किसी भी प्रकार की अनावश्यक फीस न लें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के शोषण के विरुद्ध सशक्त आवाज़ उठाती रहेगी।