Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedMeeting on Reservation : कम आरक्षण पर हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी…इन...

Meeting on Reservation : कम आरक्षण पर हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी…इन मुद्दों पर चर्चा

रायपुर। Meeting on Reservation : आरक्षण को लेकर आज राजधानी रायपुर में सुवर्णों और अनुसूचित जाति वर्ग की बैठक होगी। बैठक में अनुसूचित जाति के आरक्षण को 16 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत करने और सुवर्णों का आरक्षण 10 प्रतिशत के बजाय 4 प्रतिशत देने को लेकर चर्चा की जायेगी। दोपहर बाद 2 बजे से ये बैठक निगम गार्डेन में होगी। बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन की रूपरेखा भी तय हो सकती है। इस बैठक में अलग अलग जिलों से (Meeting on Reservation) अनुसूचित जाति वर्ग और सुवर्ण नेता शामिल होंगे। बैठक में धरना, रैली, प्रदर्शन के साथ-साथ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर भी चर्चा की जायेगी। आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा शिवनारायण द्विवेदी के मुताबिक अनुसूचित जनजाति और पिछडा वर्ग के आरक्षण बढ़ने से किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अन्य वर्गों का आरक्षण कम करना उचित नहीं है। बैठक में दलगत भावना से उपर होकर चर्चा की जायेगी। आज की बैठक में 15 सदस्यीय एक कमेटी गठित की जायेगी। बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में गरीब सवर्णों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया है, सवर्ण 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। दोपहर बाद 2 बजे से ये बैठक होगी। आयोजकों का कहना है कि हमें किसी अन्य वर्ग को दिये आरक्षण से कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन, हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी वंचित वर्ग का आह्वान किया है कि गरीब सवर्ण, ब्राहम्ण, ठाकुर, पंजाबी, सिंधी सहित तमाम वंचित वर्गों को इस बैठक के लिए आह्वाण किया गयाहै। बैठक में सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने और कानूनी रास्ता चुनने जैसे मुद्दों पर चर्चा (Meeting on Reservation) होगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments