MINING का अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टर को… कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

0
337

कोरबा । अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को जिला खनिज शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर संजीव झा ने खनिज शाखा का प्रभार सौंपने आदेश जारी किया हैं।

बता दें कि खनिज विभाग के उप संचालक एस एस नाग का राज्य सरकार ने स्थांतरण करते हुए जगदलपुर भेज दिया है। श्री नाग के स्थांतरण सूची जारी होने के तुरंत बाद कलेक्टर ने एक तरफा रिलीव करते हुए अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को खनिज शाखा का प्रभारी बनाया हैं। कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक अब खनिज विभाग का सारा काम अपर कलेक्टर श्री पाटले संभालेंगे।