ड्यूटी से गायब 4 डॉक्टरों को नोटिस जारी

0
50

बिलासपुर– संभागायुक्त महादेव कावरे निरीक्षण करने कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हास्पिटल में डाक्टरों की गैर मौजूदगी देख भड़क गए और डा. अवधेश्वर साय, डा. पारूल जोगी, डा. प्रेरणा रात्रे व डा. अभिषेक झा व सभी गैर हाजिर चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

मरीजों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए एसडीएम और तहसीलदार को नियमित जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त महादेव कावरे आमागोहन शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे।

राशन दुकान में स्टाक पंजी व मूल्य सूची अद्यतन न रखने पर संचालक को फटकार लगाई। संभागायुक्त ने राशन सामग्री को समय पर वितरण और भंडारण में सुधार के निर्देश दिए।