Mission 2023: अंबिकापुर में फंसा पेंच, बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, अरुण साव, ओपी चौधरी, धर्मजीत, नीलकंठ टेकाम, गुरु खुशवंत सिंह सहित 5 सांसदों को टिकट, देखें पूरी सूची

374

रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 64 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है। सूची में वीआईपी सीट अंबिकापुर सहित अभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी होना बाकी है। बता दें कि बीजेपी अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान पहले ही चुकी है।

 

 

Mission 2023: बता दें कि अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। बीजेपी बार अंबिकापुर में कांग्रेस के किले में सेंध लगाने के लिए जिताउ चेहरे की तलाश कर रही है।

 

Mission 2023: पार्टी की दूसरी सूची में 4 सांसद को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय कुनकुरी तो गोमती साय को पत्थलगांव विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई है।

 

 

Mission 2023: दूसरी सूची में पार्टी जिन बड़े चेहरों को उम्मीदवार बनाया है उनमें कोटा से जशपुर राजपरिवार के प्रबल प्रताप जूदेव, तखतपुर से धरमजीत सिंह, आरंग गुरु खुशवंत सिंह, राजनांदगांव से पूर्व रमन सिंह, रायगढ़ से पूर्व ओपी चौधरी, केशकाल से पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम, जगदलपुर से किरण सिंहदेव के नाम शामिल है।

 

 

PRESS RELEASE–2nd List of BJP candidate for General Election to the Legislaitve Assembly of Chhattisgarh 09.10.2023