Mission 2023: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 9 को, 13 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

200

नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग 9 अक्टूबर को रखी गई है। इस बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति ( CEC) की बैठक होगी। इसी बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। CEC की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नामों पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 9 अक्टूबर को CWC की बैठक है। हमें उम्मीद है कि उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। प्रत्याशियों के नाम पर आम सहमति बन रही है। हम एक अच्छी और बेहतरीन लिस्ट जारी करेंगे। बीजेपी में कलह को लेकर उन्होंने कहा कि इनके पास न आपसी संतुष्टि और न ही अच्छे कैंडिडेट हैं।