रायपुर/ जगदलपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नक्सल प्रभावित 600 से अधिक मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यहां मंगलवार 7 नवंबर को मतदान है। इसके लिए संभाग में सुरक्षा व्यवस्था तैयार किया गया है। मतदान केन्द्र सुरक्षा से लेकर मार्ग व्यवस्था तक केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, डीआरजी (DRG), एसटीएफ (SFT), कोबरा (COBRA) और बस्तर फाइटर्स (bastar fighters)की स्पेशल फोर्सेस तैनात रहेंगे। पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा की स्पेशल फोर्सेस भी मोर्चा संभालेंगे।
बता दें कि, नक्सल संवेदनशीलता के आधार पर 600 से अधिक मतदान केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा घेराव किया जाएगा। संभाग के 35 से अधिक मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिला कमाण्डों संभालेंगी। वहीं नक्सलियों गतिविधियों की निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा बम डिसपोजल टीम (bom disposal team) और डॉग स्कवॉड (dog squad) भी अलर्ट मोड पर हैं।