Mission 2023: बस्तर में बोले ओम माथुर.जीतेंगे सभी 12 सीटें, जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा

0
123

रायपुर/दंतेवाड़ा। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत का रास्ता तलशाने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ​इन दिनों छत्तीसगढ़ में 4 दिवसीय दौरे पर हैं।

माथुर मंगलवार को दंतेवाड़ा पहुंचे और बस्तर की 12 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया। प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और जीत का मंत्री भी दिया।

माथुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर रही है। इसलिए जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है।

इस दौरान प्रदेश प्रभार ओम माथुर ने कहा कि, कर्नाटक की हार को हमने बारीकी से देखा है। हर बार हम हार-जीत से काफी कुछ सीखते हुए आए है। हर कमी को दूर करते हुए हम आने वाले समय में चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं।