Saturday, July 27, 2024
HomeदेशMLA केरकेट्टा यूपी चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त...कहा शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों...

MLA केरकेट्टा यूपी चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त…कहा शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास…

कोरबा।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी करते हुए पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सिद्धार्थ नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है.
वर्तमान में विधायक मोहितराम केरकेट्टा छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश विधानसभा के वरिष्ट पर्यवेक्षक भपेश बघेल के साथ लखनऊ दौरे पर हैं और चुनाव को लेकर किये गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे।कुछ महीने पहले विधायक को असम विधानसभा चुनाव के लिए भी यही जिम्मेदारी दी गई थी. विदित हो कि कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी के यूपी मामलों की प्रभारी हैं. वह जोरशोर से राज्य में पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं.इस नियुक्ति को लेकर श्री केरकेट्टा ने कहा कि,उन्हें ” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिद्धार्थ नगर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। श्री केरकेट्टा वर्तमान में यूपी मे सक्रियता से अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए लगातार दौरे कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments