कोरबा। पाली तानाखार विधायक के निर्देश का असर दिखाना शुरू हो गया है।फूड इंस्पेक्टर को पड़ी फटकार के बाद पंडो जनजातियों को राशन वितरण शुरू हो गया है।
बता दें कि पाली तानाखार विधायक शिकायत मिला कि सरकारी राशन पंडोपारा के पंडो जनजातियों को न मिलने की जानकारी मिलने पर तत्काल पंडो बस्ती में जाकर फ़ूड इंस्पेक्टर को फटकार लगाई थी और तत्काल राशन देने का निर्देश दिया था। विधायक के निर्देश पर आखिरकार फूड इंस्पेक्टर व दुकान संचालक पर असर हुआ और ग्रामीणों को मिलना शुरू हो गया। राशन दुकान संचालक की लापरवाही को ध्यान में रखते हुए अब दुकान संचालक को हटाने की भी कार्यवाही की जा रही है। वही विधायक ने स्पष्ट चेताया कि जो गरीबो के चावल में डंडी मारेगा उसे बख्शा नही जाएगा। मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम लाद के पंडोपारा में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति लोगो को समय पर राशन नहीं मिलने का है । जिसकी सोशल मीडिया के माध्यम जानकारी मिली तो क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ने तत्काल राहत देने पंडो बस्ती पहुंच गए। बस्ती के लोगो ने कहा कि सरकार हमे राशन नही मिल रहा है। इस पर विधायक ने मोबाइल से ही फूड इंस्पेक्टर को फटकांर लगाई और तत्काल राशन देने का निर्देश दिया। अपने जनप्रतिनिधि को अपने बीच पाकर पंडो आदिवासी गदगद हो गए और उन्हें राशन दिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिया।