MLA पर गलत बयानबाजी से भड़के PCC महासचिव..तीनों ब्लॉक अध्यक्षों से जवाब-तलब…

364

0 पीसीसी महासचिव प्रशांत मिश्रा व राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कहा- मोहितराम केरकेट्टा पार्टी के नेता हैं, उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं

कोरबा। अंदरुनी मसलों को पार्टी के समक्ष रखने की बजाय अनुशासन तोड़ने वाले ब्लॉक अध्यक्षों पर नाराज पीपीसी महासचिव वराज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी और पार्टी के नेता की छवि खराब करने की कोशिश कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के खिलाब की गई बयानबाजी को गंभीरता से लिया है और तीनों ब्लॉक अध्यक्षों को नोटिस जारी कर मामले में जवाब-तलब किया है।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा के खिलाफ गलत बयानबाज़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस पर पीसीसी महासचिव व राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने गहरी नाराज़गी जाहिर की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पाली-तानाखार विधानसभा के तीन ब्लॉक अध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है और कड़े शब्दों में कहा है कि क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा के खिलाफ गलत बयानबाज़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त के योग्य नहीं है। पीसीसी महासचिव प्रशांत मिश्रा ने पोंड़ी-उपरोडा, पाली व पसान ब्लॉक अध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विधायक केरकेट्टा कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में इस तरह से एक विधायक के खिलाफ अपमानजनक व गलत बयानबाज़ी कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास जो किया जा रहा है प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री मिश्रा ने तीनों ब्लॉक अध्यक्षों को एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।

कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर पोर्ते को तत्काल हटाने की मांग पर अड़े

गौरतलब है कि पोंड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते ने विगत दिनों पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के खिलाफ अपमानजनक शब्दो का प्रयोग कर स्वयं का एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया था। जिसे लेकर बांगो क्षेत्र में पाली-तानाखार विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच संघ, बूथ कार्यकर्ता, सेक्टर प्रभारी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर पोर्ते के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तत्काल हटाने मांग की है। इसके पूर्व भी कोरबा में एक बैठक के दौरान पोंड़ी-उपरोड़ा, पाली व पसान ब्लॉक अध्यक्षों ने विधायक के खिलाफ अपमानजनक व गलत बयानबाज़ी की थी। अब देखने वाली बात होगी कि पोंड़ी-उपरोड़ा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते पर कांग्रेस कमेटी क्या कार्यवाही सुनिश्चित करती है।