कोरबा। Mourning News : नगर के गणमान्य नागरिक व मुख्य मार्ग में अम्बे ज्वेलर्स के संचालक धनवार पारा रानी रोड निवासी 68 वर्षीय श्याम सुन्दर सोनी का आज बुधवार को आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। आज सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और एकाएक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी श्रीमती हेमलता, पुत्र अमित, विकास और मुकेश सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। वह ममता ज्वैलर्स के संचालक बजरंग सोनी, पद्मिनी ज्वेलर्स के संचालक जगदीश सोनी के बड़े भाई एवं नगर पालिक निगम के सभापति श्याम सुन्दर सोनी के साले और वार्ड क्रमांक 11 नई बस्ती के पार्षद दिनेश सोनी के मामा थे।
उनके निधन की खबर से सराफा व्यवसायियों सहित नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आज शाम स्थानीय मोतीसागरपारा स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर उपस्थित परिजनों, शुभचिंतकों व नगरजनों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।