MP-CG को आज PM मोदी देंगे 57000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात..बिछायेंगे चुनावी बिसात और जनसभा को करेंगे संबोधित…

0
222

न्यूज डेस्क । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोनों राज्यों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं समेत प्रदेश में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

क्या रहेगा कार्यक्रम?
पीएम मोदी आज सुबह करीब 11:15 बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज दोपहर 2:15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। पीएम मोदी वहां से हेलकॉप्टर से कोडतराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। जहां पीएम छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।

जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी सुबह सबसे पहले बीना पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटे का उनका कार्यक्रम है। वह बीपीसीएल फैक्ट्री में पीएम नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, उसके बाद सभा स्थल पर सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपीजी के जवानों के साथ पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। हैलीपेड से मंच तक जाने के लिए प्रशासन ने एक विशेष रथ तैयार किया है। बरसात के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ पांच डोम तैयार किए गए है।