भोपाल। MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सपा ने बुधनी से मिर्ची बाबा को टिकट दिया है। बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी हैं।
वहीं सपा ने 5 सीटों पर प्रत्याशी भी बदले है। बिजावर से मनोज यादव की जगह रेखा यादव, पृथ्वीपुर से शिवांगी यादव की जगह मिनी यादव, गुन्नौर से जितेंद्र कुमार की जगह अमिता बागरी, देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया की जगह सीमा तोमर, गोहद से मोहन लाल की जगह जितेंद्र खटिक को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि The Duniyadari पहले ही बता चुकी थी कि मिर्ची बाबा चुनाव लड़ सकता है। 23 अक्टूबर को मिर्ची बाबा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो ट्विटर पर शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘मप्र के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट और उनके मप्र विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं।