श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

0
36

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन “होटल द निकुंज” दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित पदाधिकारिगण, समाज के उच्च पदों पर सेवारत अधिकारीगण, समाजसेवी और वरिष्ठजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

आयोजनकर्ताओं द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत और सम्मान भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा जी की अध्यक्षता में शुरू की गई। तत्पश्चात इस अधिवेशन में समाज के प्रतिभावान व्यक्तियों को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत के स्वर्णकार समाज को एक सूत्र में बांधना, स्वर्णकार समाज को नई दिशा प्रदान करना तथा स्वर्णकार समाज के हितों की रक्षा करने हेतु कार्य योजना तैयार करना था। साथ ही स्वर्णकार समाज के बच्चों की शिक्षा एवं कौशल विकास पर पूरा ध्यान दिया जाए इस पर भी गहन मंथन किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री घनश्याम सोनी जी जोनल डायरेक्टर एनसीबी, श्री दीप वर्मा जी शिक्षाविद, श्री वेद प्रकाश सूर्या जी डीआईजी एनआईए, श्री शेखर वर्मा जी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, श्री श्री राम मौसूण जी, श्री एम.एल. वर्मा जी, श्री के.के. वर्मा जी आदि ने मंचासीन होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के इस राष्ट्रीय अधिवेशन को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में प्रमुख रूप से वेलफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री सतीश सोनी जी एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री सी.पी.सोनी जी का योगदान सराहनीय रहा। इस आयोजन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

साथ ही कार्यक्रम में अन्य प्रदेश अध्यक्षों और पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत व योगदान भी सराहनीय रहा। स्वर्णकार वेलफेयर के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री डी.के.सोनी एवं प्रदेश महासचिव श्री राकेश सोनी के मार्गदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रीमती प्रीति स्वर्णकार जिला कोरबा की सामाजिक एवं राजनितिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष का दयित्व्य सौंपा गया I

मंच पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती चाँद वर्मा जी के द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर कोरबा से श्री अमित स्वर्णकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला प्रदेश संगठनमंत्री श्रीमती मीनाक्षी स्वर्णकार जिला बलौदाबाजार की प्रमुख भूमिका रही। उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में स्पर्श सराफ को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, पप्पू सोनी को कारगिल युद्ध में योगदान के लिये, रवि सोनी को शिक्षा में गोल्ड मेडल के लिये, डॉ.कु.वृंदा सोनी को शिक्षा के लिये, हिमांशी सोनी को सिविल जज हेतु चयनित होने पर, राजेंद्र सोनी को सामाजिक कार्य, मौली सोनी को शिक्षा, अभिषेक सोनी को शिक्षा, शेखर सोनी रायपुर को कला क्षेत्र में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया एवं डॉ.डी.के.सोनी को उनके द्वारा लगातार समाजहित में कार्य करने के लिये अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा जी द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया ।