The Duniyadari : रायपुर, 06 जनवरी छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए राज्य में दलहन और तिलहन फसलों की खरीद मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। धान खरीदी के बीच आए इस फैसले को किसानों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री के पत्र के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न फसलों की खरीद की स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत 21,330 मीट्रिक टन तुअर, 25,530 मीट्रिक टन उड़द, 240 मीट्रिक टन मूंग, 4,210 मीट्रिक टन सोयाबीन और 4,210 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया मूल्य समर्थन योजना के नियमों के अनुसार एमएसपी पर की जाएगी।
इस फैसले से दलहन और तिलहन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा और उन्हें मजबूरी में कम दाम पर फसल बेचने की स्थिति से राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इससे किसानों की आय में सुधार होगा और खेती को लेकर उनका भरोसा मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के लिए आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार एमएसपी पर खरीद की सभी तैयारियां समय पर पूरी करेगी, ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके। इस पहल से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा, दलहन-तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।













