Murder in Capital : 7 दिन से गायब बच्ची की मिली लाश…सनसनी फैली

203

रायपुर। Murder in Capital : देर शाम छात्रा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। बच्ची पिछले करीब एक सप्ताह से गायब थी। बच्ची की लाश एक खुले मैदान में मिली है, जिस हालत में शव मिला है, उसके बाद तरह-तरह की आशंकां सामने आ रही है। मामला विधानसभा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

बता दें कि 7 दिसंबर की शाम से BSUP कॉलोनी से बच्ची लापता थी। बताया जाता है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद से गायब हो गई। पुलिस दर्ज शिकायतों के आधार पर जांच कर रही थी, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी बीच आज शाम लापता बच्ची की सड्डू सेक्टर 8 के खुले मैदान में लाश मिली है।

हालांकि पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही कुछ कह पाने (Murder in Capital) की बात कह रही है।