जबलपुर। Murder : जबलपुर के रांझी में शनिवार की शाम को खून से सनी एक लाश मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ASP प्रदीप के साथ एफएसएल की टीम और रांझी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और देखा कि एक युवक खून से सनी अवस्था में मृत पड़ा हुआ है। मृतक युवक का नाम राज बहादुर सोलंकी है जो की प्राइवेट जॉब करता था और बीती कुछ दिनों से अकेला ही घर पर रह रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसी धारदार हथियार से राजबहादुर की हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है साथ इस पूरी हत्याकांड की जांच भी शुरू कर दी है।
कुछ माह पहले बेटी की कैंसर से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक राज बहादुर सोलंकी का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा चल रहा था। कुछ माह पहले ही उसकी बड़ी बेटी का कैंसर से देहांत हो गया था। जबकि दो बेटी मृतक की पत्नी के साथ रह रही थी। राज बहादुर सोलंकी घर पर अकेला ही रह रहा था। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्ड़े सहित स्टॉप मौके पर पहुंचा और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि पड़ोस में रहने वाली ही एक महिला संभवत इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है इसलिए उसे हिरासत में भी पुलिस ने दिया है। हालांकि एएसपी का कहना है कि अभी इस विषय में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
संपत्ति को लेकर हत्याकांड
राजबहादुर सोलंकी हत्याकांड को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार की शाम को रांझी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बढ़ा पत्थर चौकी स्थित आमानाला के पास रहने वाला एक युवक अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके शरीर से खून बह रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे और आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की।
प्रथमदृष्टया बताया जा रहा है कि संभवत संपत्ति को लेकर यह हत्याकांड हो सकता है। मृतक के पास काफी बड़ा मकान था जिस पर वह अकेला रह रहा था। इसके अलावा पड़ोस में रहने वाली एक महिला की भी मृतक राज बहादुर के मकान पर नजर थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।