कोरबा। Nankiram Kanwar : छत्तीसगढ़ में एक तरफ बीजेपी शराब बंदी को लेकर मौजूदा सरकार पर हमेशा हमलावर रही हैं। ऐसे में बीजेपी के ही वरिष्ट आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विवादित बयान दे दिया हैं।
रामपुर विधानसभा के कोरकोमा में आयोजित सभा में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मंच से कह दिया कि आदिवासियों को शराब बनाने की छूट हैं, ऐसे में अगर उनके घर पर आबकारी या फिर पुलिस के लोग कार्रवाई करने पहुंचते हैं, तो उनकी कुटाई कर दे। ननकीराम कंवर यहीं नही रूके मंच से उन्होने यहां तक कह दिया कि मैं चैलेंज के साथ कहता हूं इन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कम से कम अब भी चेत जाये…..वरना एक-आत बार पिटाई खाबेच कर ही।
छत्तीसगढ़ में शराब पर राजनीति कोई नई बात नही हैं। सत्ता की कुर्सी गवां चुकी बीजेपी मौजूदा भूपेश बघेल सरकार पर शराब बंदी के वादे को लेकर हमेशा से ही हमलावर रही हैं। लेकिन इसी शराब पॉल्टिक्स में बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व गृहमंत्री के एक विवादित बयान ने राजनीति को गरमा दी हैं।
दरअसल एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष (Nankiram Kanwar) नारायण चंदेल कोरबा लोकसभा के रामपुर विधानसभा में कांग्रेस हटाओं-छत्तीसगढ़ बचाओं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। रामपुर विधानसभा के कोरकोमा में आयोजित इस सभा में स्थानीय विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मोर्चा संभाल रखा था। मंच से सरकार को घेरने के दौरान ननकीराम कंवर ने एक बार फिर शराब के मुद्दे को उठा दिया।