Narayanpur News: Painful death… Villagers found dead on a tree in this condition… Know the reason
Narayanpur News

नारायणपुर। Narayanpur News : नारायणपुर में गुरुवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान हादसा हो गया। यहां बिजली विभाग की लापरवाही ने एक ग्रामीण की जान ले ली। बाकुलाही गांव मेंNarayanpur News : में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।

ग्रामीण तेंदूपत्ता बांधने के लिए पेड़ पर चढ़कर रस्सी की कटाई कर रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पहले भी पेड़ में करंट आने की मौखिक शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला कुकड़ाझोर थानाक्षेत्र (Narayanpur News) का है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2