National Herald Case: सोनिया गांधी से आज ED की पूछताछ, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सीएम भूपेश बघेल,मरकाम भी होंगे शामिल

186

नई दिल्ली/रायपुर। National Herald Case Sonia Gandhi। प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरुवार 21 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगा। बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है।

प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर सत्याग्रह प्रदर्शन करेंगे। भारी हंगामे के चलते दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीपीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश भर से पहुंचे कार्यकर्ता दोपहर बाद 1 बजे से ईडी के दफ्तर के आगे विरोध प्रदर्शन करेंगे।