Naxali in Balaghat : नक्सलियों की साजिश पर पुलिस ने फेरा पानी, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

0
168
बालाघाट। Naxali in Balaghat : बालाघाट में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार, विस्फोटक सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किया है। नक्सलियों ने पुलिस सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए डंप छिपा कर रखा गया था। लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश पर पानी फेर दिया है। दरअसल, पुलिस को नक्सलियों (Naxali in Balaghat) के डंप की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुबह हाक फोर्स व पुलिस सर्चिंग पर निकली। इस दौरान लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पितकोना के अंतर्गत मलकुआ के जंगल से विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की गई है। पुलिस की सतर्कता से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकुआ के जंगल से नक्सली साहित्य, डेटोनेटर, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है। इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा (Naxali in Balaghat) रहा है।