Naxalites’ Actions : पुलिस मुखबिरी के शक में युवक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

0
129

सुकमा। Naxalites’ Actions :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है, नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में युवक को मौत के घाट उतार दिया है। युवक की क़त्ल कर शव को जंगल में फेंक दिया। वहीं शव के पास पर्चे भी फेंके गए हैं। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक कोर्सा कोसा सिलगेर का रहने वाला था। जिसका नक्सलियों ने अपहरण कर उसे जंगल लेकर गए। जहां उस पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद शव को गांव के जंगल में फेंक दिया था। जब ग्रामीणों ने शव को देखा तब इसकी तत्काल जानकारी पुलिस को दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।