Naxal’s Surrender : जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की खोखली विचारधारा और भेदभाव पूर्ण व्यवहार से तंग आकर नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर

0
83

जानकारी अनुसार, आज बुधवार को पुलिस के आला अफसरों के सामने भैरमगढ़ एरिया कमेटी के अंतर्गत एरिया कमेटी सदस्य लच्छू फरसा (27) आदवाड़ा थाना जांगला जिला बीजापुर व पार्टी सदस्य हड़मे माड़वी पति लच्छू फरसा (25) गोरना थाना बीजापुर जिला बीजापुर ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार व उपेक्षा से तंग आकर शासन की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया।

लच्छू फरसा पर 5 लाख का इनाम घोषित है, जो वर्ष 2008 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत माटवाड़ा एलओएस में पीएलजीए सदस्य के पद पर संगठन में काम कर रहा था। दिसम्बर 2009 में पार्टी सदस्य के रूप में संगठन में कार्य किया। वर्ष 2013 में एसीएम के पद पर कार्य देकर भैरमगढ़ एरिया कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी दी गई। अप्रैल 2023 तक एरिया कमांड इन चीफ के रूप में कार्य किया।