The Duniyadari:धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार दोपहर को मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। किसी ने दुधमुंहे नवजात शिशु को काले कपड़े में लपेटकर लेबड़-नयागांव फोरलेन पर छोड़ दिया। नवजात के ऊपर से कई वाहन गुजर चुके थे, तब किसी राहगीर को बच्चे के कपड़े में से निकले पांव बाहर दिखाई दिए। उसने गाड़ी रोककर आसपास के पेट्रोल पंप संचालकों और ढाबा वालों को बताया और कानवन थाना को सूचना दी।
क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभय सिंह नीमा मौके पर पहुंचे, पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बदनावर भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया गया। मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शव की हालत इतनी क्षत-विक्षत हो गई थी कि यह भी पता नहीं चल पाया कि नवजात बालक है या बालिका और उसकी उम्र कितनी थी।
सिविल अस्पताल के डा. हेमंत ठन्ना ने बताया कि शव को पोटली में बांधकर अस्पताल लाया गया था। उसका पीएम करना भी मुश्किल भरा था, इसलिए डीएनए सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश
नीमा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। वैसे भी घटनास्थल से पेट्रोल पंप और ढाबा करीब 500 मीटर की दूरी पर हैं। फिर भी आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच-पड़ताल की जा रही है।