कोरबा। नये ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट का विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है । पहले भाजपाइयों ने कांग्रेस नेताओं के नाम की जमीन की सूची जारी कर छाती पीट रहे थे अब कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं के जमीन की सूची सार्वजनिक कर काउंटर अटैक कर दिया है।
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग का मामला बयान बाजी में उलझकर रह गया है। राजस्वमंत्री के अधिकारियों को फटकार के बाद भाजपाइयों ने जमीन की पेपर लेकर कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया और खूब हो हल्ला भी किया।भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने तो यांहा तक कह दिया कि राजस्वमंत्री अपने फायदे के लिए बरबसपुर में टीपी नगर को शिफ्ट कराना चाहते है। उसके बाद कांग्रेस के महापौर ने भी काउंटर अटैक करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष को प्रशसान का स्क्रिप्ट राइडर कह दिया। मामला तूल पकड़ा तो हर कोई बयान देकर अपने अपने आकाओं को खुश करने का प्रयास कर रहे है। एन वक्त में इस जमीन विवाद में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल की एंट्री सुपर हीरो की तर्ज पर हुई है और उन्होंने जो भाजपा नेताओ की बरबसपुर में खरीदे गए जमीनों की लिस्ट सार्वजनिक कर बोल बच्चन नेताओ की बोलती बंद कर दी है। लिस्ट जारी होने के बाद आम जन यही कह रही है। साहब! ये पब्लिक है जो सब जानती है .. अंदर क्या है और बाहर क्या …!