NH-53 पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो घायल

22

The Duniyadari : जामपाली के पास भीषण सड़क हादसा: मवेशी को बचाने के प्रयास में कार पलटी, तीन की मौत, दो घायल

महासमुंद। जिले में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे-53 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जामपाली के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, झारखंड के धनबाद निवासी यह परिवार चंद्रपुर से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक सड़क पर मवेशी आ गया, जिससे चालक ने वाहन को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन कार नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। हादसे में 32 वर्षीय शमा खान, 9 वर्षीय जरीन खान और 19 वर्षीय आतीश खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अफरोज़ खान और सिबू खान गंभीर रूप से घायल हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर पिथौरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शवों का पंचनामा तैयार किया और जांच प्रारंभ कर दी है।