अविश्वास प्रस्ताव : 9पार्षदों का स्विच ऑफ.. नीलम पर शनि की छाया.. छुरी में अविश्वास प्रस्ताव की तलवार…

0
261
नीलम देवांगन
नीलम देवांगन

कोरबा। बुधवार को नगर पंचायत छुरी अध्यक्ष के भाग्य का फैसला होने वाला है। सूत्रों की माने तो श्रीमती नीलम देवांगन को विश्वास मत हासिल करने के लिए 5 मतों की आवश्यकता है। जबकि विपक्ष को कुर्सी गिराने के लिए 10 मत हासिल करना है। कुर्सी गिराने के प्लान में विपक्षी खेमा आगे है। कहा जा रहा है कि 9 पार्षदों का फोन स्विच ऑफ और 2 पार्षद विरोध में तटस्थ है ऐसे में कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष का कुर्सी गिरना तय माना जा रहा है।

कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी अजीत वसंत ने अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग को नगर पंचायत छुरीकला की अध्यक्ष श्रीमती नीलम अशोक देवांगन के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए आयोजित सम्मिलन की अध्यक्षता करने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। दिनेश नाग पीठासीन अधिकारी के रूप में सम्मिलन की अध्यक्षता करते हुए विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही संपन्न करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे कार्यालय मुख्य नगर पंचायत छुरीकला के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।