Sunday, December 10, 2023
Homeछत्तीसगढ़Collectors Conference: राम वन गमन पथ में अब मिलेगी आवासीय सुविधा, सतरेंगा...

Collectors Conference: राम वन गमन पथ में अब मिलेगी आवासीय सुविधा, सतरेंगा की समीक्षा…गंगरेल डैम में बनेगा आइलैंड,राजस्‍व विभाग से सीएम भूपेश बघेल नाराज…

 

 

रायपुर। Collectors Conference: राजधानी रायपुुर में चल रहे कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल ने पर्यटन की समीक्षा के बाद राम वन गमन पर्यटन परिपथ में होटल की व्यवस्था जोड़ने को कहा है। वहीं धमतरी के गंगरेल डैम (रविशंकर सागर) में पर्यटकों के आकर्षण के लिए टापू (आइलैंड) विकसित करने का निर्देश दिया।

Collectors Conference: पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा। ऐसे में पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने की व्यवस्था करें। इसके लिए वहां अच्छे होटल होना जरूरी है। उन्होंने राम वन गमन पर्यटन परिपथ से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा के बाद इसमें होटल जोड़ने का भी निर्देश दिया।

Collectors Conference: सीएम ने सतरेंगा जलाशय में पर्यटन सुविधाओं और वहां पर्यटकों की आमद से जुड़ी चीजों की समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री ने धमतरी के गंगरेल डैम में आइलैंड को विकसित करने का निर्देश दिया। कहा गया, ऐसा होने से वहां पर्यटकों के लिए नया आकर्षण जुड़ जाएगा।

Collectors Conference: इसके बाद राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान लंबित मामलों को देखकर भड़क गए। उन्होंने लोगों का काम समयसीमा में नहीं होने की शिकायतों पर अधिकारियों को चेतावनी दी है।

भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कार्यवाही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने लोगों का काम समय सीमा में न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा, अगर इसमें भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए हैं।

कमिशनर करेंंगे तहसीलों का दौरा

इस बैठक में कलेक्टरों को नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने को कहा। संभाग आयुक्तों तक को तहसीलों का निरीक्षण करते रहने को कहा है। उन्होंने कहा, राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं। नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें। कामकाज की समीक्षा करें और काम में तेजी लाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments