Old enmity and blood sport : 2 गुटों के बीच जमकर चले चाकू, लाठी और डंडे, 1 युवक की…

0
489

कोरबा. Old enmity and blood sport : पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. जहां कार में सवार 4 युवकों पर करीब डेढ़ दर्जन युवक टूट पड़े और चाकू, लाठी, डंडे से जमकर मारपीट की. वहीं चाकूबाजी में 1 युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. युवक को उपचार के लिए बालको के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

बता दें कि, पूरी घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉफी प्वाइंट के पास घटी है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक गुट के करीब डेढ दर्जन युवकों ने दूसरे गुट के युवकों के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं शराब के नशे में धुत्त युवकों ने दूसरे गुट के लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया. हमले में एसईसीएल निवासी सुलभा बघेल नामक युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.