CG Crime : गली-गली सब्जियां बेचने के बहाने सूने मकानों की तिजोरी पर वार..पुलिस ने किया चार ज्वेलथीफ को गिरफ्तार…

0
138

0 दो लाख से अधिक के जेवरों समेत कुल छह मामलों में सिरगिट्टी पुलिस को मिली कामयाबी

बिलासपुर। गली-गली सब्जियों की फेरी लगाने के बहाने सूने मकानों की तिजोरियां तोड़ने और सोने-चांदी के गहनों समेत सामान पार कर देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है। बिलासपुर के सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार ज्वेलथीफ गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के पास से कुल छह मामलों में दो लाख से अधिक कीमत के जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर सलाखों के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा सभी थाना-चौकी प्रभारीयों को बिलासपुर जिले में हो रहे चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में 31 मई को रात्रि पेट्रोलिंग दौरान सरदार मोहल्ला गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास एक बोरी में कुछ सामान रखा हुआ था। वह पुलिस को देखकर छिप रहा था। उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू कुमार ठाकुर पिता पूरन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी महिमा नगर सिरगिट्टी का बताया। संदेही के पास रखे हुये बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर इंडेक्शन चूल्हा, आयरन, बर्तन राशन के सामान रखा हुआ था जिसे चोरी करना बताया । संदेही को थाना लाकर चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्य और 5 जगहों से चोरी कर सोने चांदी व घरेलू सामान को सोना सोनवानी, रोहित साहू एवं संजय जायसवाल को बेचना बताया। चोरी हुये माल मशरूका की बरामदगी हेतु अन्य संदेही सोनी सोनवानी, रोहित साहू व संजय जायसवाल को पता तलाश कर पकडकर चोरी का सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर अपने घर मे छिपाकर रखना बताया। सभी आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपियो के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व घरेलू सामान जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इनका रहा योगदान

 

इस प्रकरण को सुलझाने थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, चुनाराम धु्रव, दिनदयाल सिंह, प्र.आर. शोभित केवट, विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, संजय यादव, अभिजीत डाहिरे, बृजनंदन साहू एवं सुरेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही।

 

22 से 30 साल नौजवान हैं पकड़े गए सारे चोर

 

पकड़े गए आरोपियों में 22 साल का बबलू कुमार ठाकुर पिता पूरन सिंह, निवासी औकारी थाना जशन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश, 22 वर्षीय रोहित कुमार साहू पिता शिव सहाय साहू निवासी बन्नाक चौक सिरगिट्टी, सोना सोनवानी पिता स्व. बिरजू सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी तारबहार, संजय जायसवाल पिता स्व. कृष्णा जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी भारत बेग हाउस तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली शामिल है। जब्त किए गए गहनों में 1 नग सोने का लॉकेट, 1 जोड़ी सोने का टाप्स, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 2 नग पीतल का नल, एसी पाईप, 1 नग टीवी, 1 नग होम थियेटर, 1 नग आयरन, 3, नग गैस सिलेण्डर, 1 नग इंडेक्शन चूल्हा, 1 नग टाटा स्काई बाक्स, 1 नग सैमसंग मोबाईल, 1 नग स्मार्ट बांच, 1 नग ईयर फोन, 2 नग, बैग, 1 नग समसिवल पम्प, 1 नग बडी बैटरी शामिल है।