One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन समिति की बैठक, राजनीतिक दलों से सुझाव मांगने सहित कई पहलुओं पर चर्चा

0
141

नई दिल्ली। One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गठित समिति के साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में पहली बैठक की। इस बैठक में सदस्यों ने हितधारकों और राजनीतिक दलों चर्चा करने और सुझाव प्राप्त करने का निर्णय लिया।

 

जानकारी के अनुसार, जोधपुर हॉस्टल में वन नेशन वन इलेक्शन समिति की पहली बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, समिति के सदस्य और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद सहित अन्य लोग शामिल हुए।

 

बैठक में समिति के काम-काज पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन पर लोगों की समहति बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। ताकि आने वाले समय में उसका उपयोग किया जा सके।

 

इसके अलावा समिति ने इस बात पर भी चर्चा की कि एक साथ मतदान के लिए विभिन्न परिदृश्यों की जांच कैसे की जाए। समिति ने इस बात पर भी चर्चा कि अविश्वास प्रस्ताव जैसी स्थिति में कैसे काम किया जाएगा।

बता दें कि इस समिति में पू्र्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं।