ऑर्डर किया पनीर, भेज दिया चिकनः दुर्ग के रेस्टारेंट में हंगामा, मैनेजर ने माफी मांगी; महिलाएं बोलीं-धर्म भ्रष्ट कर दिया

0
51

दुर्ग में पनीर टिक्का की जगह ऑनलाइन चिकन की डिलीवरी कर दी गई। इसके बाद लोग रेस्टोरेंट पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मामला शांत नहीं होने पर रेस्टोरेंट संचालकों ने ग्राहकों पर राजनीतिक दबाव डलवाया। फिलहाल मामले का वीडियो सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी सुनील राउत के परिवार में महिलाएं तीज के दिन उपवास थीं। इस पर उन्होंने बाकी सदस्यों के लिए जोमैटो से पनीर टिक्का ऑर्डर किया। बहरोज बिरियानी सेंटर से जब पार्सल घर पहुंचा तो उसमें चिकन निकला। इस पर घर की महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

महिलाओं का कहना है कि, कंपनी के कर्मचारियों ने उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया। घर में त्योहार के दिन नॉनवेज देखकर बाकी लोग भी भड़क गए। इसके बाद परिवार के लोग नवानी रोड स्थित बेहरोज किचन सेंटर पहुंच गए। वहां हंगामा होने लगा।बात बढ़ती देख रेस्टोरेंट के मैनेजर अकबर खान ने गलती के लिए माफी मांगी.