Paddy Purchase Center : औचक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक, दिए निर्देश…

0
140
कोरबा। Paddy Purchase Center : पाली तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरा के तहत 19 दिसम्बर 2022 को ग्राम पंचायत कुल्हरिया तथा ग्राम पंचायत पिपरिया के धान खरीदी केन्द्र पहुंचे। विधायक ने यहां अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा,तहसीलदार भी साथ में थे। उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का जायजा लेते हुए किसानों से आवश्यक जानकारी ली कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं। विधायक ने धान खरीदी केंद्र के समिति अध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार भी की समस्या धान बेचने में नही होनी चाहिए। यदि कोई दिक्कत हो तो उन्हें बताएं। खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसानों को राज्य की सरकार द्वारा धान का दिए जा रहे समर्थन मूल्य तथा  मिलने वाले बोनस के बारे में बताया। उपस्थित कुछ किसानों/ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी जिनका जल्द निवारण करने के लिए विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
किसानों से मुलाकात करने के पश्चात विधायक पोड़ी ब्लॉक के अंतिम छोर पसान के ग्राम पंचायत बैरा के आश्रित ग्राम कोटमर्रा में लगाए जन चौपाल में शामिल हुए। विधायक ने मजदूरों तथा किसानों व उनके  परिजनों से  मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना व जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिए। श्री केरकेट्टा ने कांग्रेस सरकार के बीते  4 साल में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया तथा आम जनता के लिए संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दिए। ग्राम की बेसहारा महिलाओं को कंबल का वितरण किये।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भावेश बनाफर, मोनू जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल,ब्लाक अध्यक्ष बचन साय  कोराम, सांसद प्रतिनिधि  जुनेद खान, डॉ. बिंझवार ,विधायक प्रतिनिधि निर्मला कुजूर, देवराज, रमा देवी सहित अन्य प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामवासी (Paddy Purchase Center) उपस्थित रहे।