कोरबा/ तानाखार। जिले के पाली तानाखार में आदिवासी समाज के कर्मा उत्सव में लोग उस वक्त देखते रह गए जब स्थानीय विधायक मोहन केरकेट्टा मांथर की थाप सुनकर अपने को रोक नहीं पाए। गले में मांथर लेकर वो कर्मा कर रही महिलाओं के बीच जमकर कर्मा किया। विधायक को इस परंपरागत कर्मा नाच में इस कदर पूरी तन्मयता से थिरके देखे कर वहां मौजूद लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया। इस दाैरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग व जनप्रतिनिधि और मीडिया पर्सन भी मौजूद थे।
देखें वीडियो…