पाली तानाखार विधायक प्रदर्शन जारी,सरपंचो से रिकवरी का नोटिस जारी करने से हैं आक्रोशित,कलेक्ट्रेट का घेराव करने की तैयारी

0
117
Oplus_131072

विधायक धरना जारी

पाली जनपद के विभिन्न सरपंचो के हित में पाली तानाखार विधायक का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत हुए कार्यो में कई सरपंचो के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे रिकवरी का नोटिस भेजा गया है। विधायक का कहना है,कि गड़बड़ी में पंचायत प्रतिनिधीयों के साथ ही अधिकारी भी दोषी है,लिहाजा उन पर भी कार्रवाई की जाए,नहीं तो आने वाले समय में उनके द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

वीओ: कोरबा के पाली क्षेत्र में पाली तानाखाकर विधायक तुलेश्वर मरकाम का धरना प्रदर्शन जारी है। अब तक प्रशासन के किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है। विधायक का कहना है,कि पाली जनपद के सरपंचो को प्रशासन द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत विकास कार्यों में गड़बड़ी होने का हवाला देकर कई सरपंचो के खिलाफ केस दर्ज कर रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है,जिससे सरपंच काफी प्रताड़ित है। विधायक का कहना है,कि गड़बड़ी में सचिव,इंजीनियर सहित एसडीओं की भी संलिप्तता है,लिहाजा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

बाईट: तुलेश्वर मरकाम,विधायक पाली तानाखाक

वीओ: सरपंचो के हित में प्रदर्शन करने के बाद भी जिस तरह से प्रशासन उनकी मांगो को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है उससे विधायक काफी आक्रोशित है और उन्होंने कहा है,कि अगर उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो मजबूर होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करना पड़ेगा।