PCC चीफ मोहन मरकाम कोरोना पॉजिटिव, मेडीसाइन अस्पताल में भर्ती

0
140

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5625 नए मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में 1547 नए केस मिले हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम करोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सर्दी-खांसी से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

रिपोर्ट आने के बाद मारकाम रायपुर के मेडीसाइन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

प्रदेश में लगातार पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 3 मौतें हुई है।इधर कोरबा में कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है। 58 साल के शख्स और एक 48 साल के अधेड़ की मौत हुई है।