PCC चीफ मोहन मरकाम ने की नियुक्ति, 24 घंटे में पार्टी की प्रदेश प्रभारी ने किया रद्द, सीएम हाउस की बैठक जारी

0
343

रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम द्वारा संगठन नेताओं के प्रभार में फेरबदल के आदेश को पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने रद्द कर दिया है। उन्होंने मोहन मरकाम को पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रवि घोष को महामंत्री प्रभारी प्रशासन एवं संगठन के पद का प्रभार दिया जाए। बता दें कि इस वक्त छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन की बड़ी बैठक मुख्यमंत्री निवास में चल रही है। इस बैठक में शामिल होने कुमारी सेलजा रायपुर पहुंची हैं।

बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार दिया गया है। जिसमें प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन की जिम्मेदारी अरुण सिसोदिया, महामंत्री रवि घोष बस्तर संभाग प्रभारी, महामंत्री अमरजीत चावला रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रभारी, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव प्रभारी, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला मोहला मानपुर प्रभारी एवं महामंत्री यशर्वधन राव प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी।

0-फिर से जारी हो सकती है नई सूची

बैठक में बड़े नेताओं की नाराजगी सामने आई है। बैठक में कहा गया है कि स्थानीय नेताओं ने अपनी मनमानी की और प्रदेश संगठन की कमान संभाल रहे बड़े नेताओं को इस नियुक्ति की जानकारी नहीं दी। जबकि आगामी चुनावों के मद्देनजर ये नियुक्तियां अहम हैं।

सूत्रों की माने तो फिर से नई सूची जारी करके नियुक्त किए गए नेताओं को बदला जा सकता है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं।