Petrol Diesel price today: छह दिनों में चार रुपए महंगा हुआ पेट्रोल,जानें कितनी हुई कीमत

155

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने रविवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel price) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल के दाम में 55 पैसे और डीजल के दाम में 57 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 104.92 और डीजल 96.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

अब एक लीटर पेट्रोल 111.11 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। तेल कंपनियों ने 6 दिनों में 5 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। कंपनियों ने छह दिन में पेट्रोल 4 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर और डीजल 3.82 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।