जांजगीर– युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 15 अक्टूबर की सुबह 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के दो नियोजक उपस्थित रहेंगे।
इसमें वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा द्वारा सेविंग मशीन आपरेटर 90 पद, इलेक्ट्रीशियन 90 पद, फीटर 60 पद, वेल्डर 60 पद, होटल मैनेजमेंट 90, पद सोलर टेक्नीशियन 60 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही सोनाटा फाइनेंस कंपनी द्वारा फील्ड ऑफिसर के 50 पदों पर भर्ती व कौशल परीक्षा ली जाएगी।