KORBA: प्लांट से चोरी करने वाले गिरोह पर किया सर्जिकल स्ट्राइक दो ट्रैक्टर सहित 400 बोरी सीमेंट जप्त

0
28

कोरबा– पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ,सट्टा,आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है।

इसी क्रम में जेटवर्क कंपनी के देवगाँव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।

थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है,उक्त रिपोर्ट संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर मुखबीर सूचना प्राप्त कर 400 बोरी सीमेंट चोरी कर सप्लाई करने वाले,बिक्री करने वाले और ख़रीदी करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया कब्जे से अलग अलग स्थानों से 400 बोरी सीमेंट तथा घटना में प्रयुक्त दोनों ट्रेक्टर जप्त किया गया घेराबंदी कर घटना कारीत करने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।