Thursday, April 18, 2024
Homeकोरबाअनुशासन व खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ियों की होती है हमेशा...

अनुशासन व खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ियों की होती है हमेशा जीत -संगीता रानी

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 में शनिवार को अंतर्विद्यालयी लघु खेल कूद का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेल कार्यक्रम का शुभारंभ संगीता रानी दास ने किया और खिलाड़ियों को खेल के अनुशासन व खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 एनटीपीसी में अंतर्विद्यालयी लघु खेल कूद का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में 200 छात्र छात्राये शामिल हुए ।यह कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 द्वारा अंतर्विद्यालय लघु खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय विद्यालय स्कूल एवं सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न हुआ,जिसमे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02,व03 एवं 04 के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया।केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 के मुख्य अध्यापिका संगीता रानी दास ने जानकारी देते हुए कही केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 के प्राचार्या एमएस राव के मार्गदर्शन में अंतर्विद्यालय लघु खेलकूद कार्यक्रम आयोजित की गई है जो की विद्यालय के लिए गौरव की बात है।इस कार्यक्रम में तीन केंद्रीय विद्यालय के 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया है।इसमें मुख्य रूप से सौ मीटर दौड़,80 मीटर दौड़,50 मीटर दौड़,30 मीटर दौड़, बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप,खो- खो,कबड्डी खेल आयोजित की गई है। कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रीय विद्यालय के प्रतिभागी छात्र छात्रा,शिक्षक,शिक्षिकाएँ,रेफरी सहित अन्य छात्र छात्रा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments