PM मोदी की IG रतन लाल डांगी ने की अगवानी.. और साथ रहे कमिश्नर संजय अलंग…

0
207

कोरबा। बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान साइंस कॉलेज मैदान में आगमन के अवसर पर रायपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और कमिश्नर संजय अलंग ने अगवानी की। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने की जिम्मेदारी डांगी के रूप एक ऐसे पुलिस अफसर के हाथों में दी गई थी, जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे पहले दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त करने वाले पहले आईपीएस का गौरव प्राप्त है। बताते चले कि आईजी डांगी भी प्रदेश के उन आला अफसरों की गिनती में शामिल है जो हर परिस्थिति में अपना अलग पहचान बना लेते है। ऐसे में इस प्रकार के बड़े और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की कमान मिलना, देश की सर्वोच्च शख्सियतों में से एक पीएम मोदी की अगवानी की बड़ी जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने इसका बखूबी निर्वहन किया। यही नही उनके साथ उपस्थित कमिश्नर संजय अलंग ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

एक तेज तर्रार व्यक्तित्व के साथ आईपीएस रतनलाल डांगी अपनी सोशल पुलिसिंग के लिए लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। फेसबुक, एक्स समेत उनके समर्थकों की सूची काफी लंबी है। वर्तमान में रायपुर आईजी का दायित्व संभाल रहे आईपीएस डांगी प्रदेश के ईमानदार आईपीएस अफसरों में गिने जाते हैं।

संघर्ष कर आगे बढ़े…

आईपीएस डांगी का बैग्राउंड की बात करें तो उनके करियर में एक से बढ़कर एक उपलब्धियों की काफी लंबी फेहरिस्त है। वे 2003 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं। माओवादी मूवमेंट में काम करने के लिए 2 बार उन्हें वर्ष 2008 व 2009 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार मिल चुका है। वे मूलतः राजस्थान राज्य के नागौर जिला के गांव मालास के रहने वाले हैं। मजदूर परिवार में जन्म लेने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। कई बार स्कूल के बाद उन्हें खेतों में माता-पिता के साथ काम भी करना पड़ता था और मजदूरी भी करनी पड़ती थी। गरीब परिस्थितियों से होने के बावजूद भी रतनलाल डांगी में पढ़ने की ललक थी। अपनी जिद और दृढ़ विश्वास के कारण आज वे उस पद पर हैं, जिसका उदाहरण आने वाली पीढ़ियों को दिया जाता रहेगा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इन पदों पर

छत्तीसगढ़ में वे एसडीओपी कांकेर एसपी बीजापुर, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर फिर कोरबा एसपी के रूप में पदस्थ रहे हैं। इसके बाद डीआईजी कांकेर, दंतेवाड़ा व राजनांदगांव पदस्थ रहे व सरगुजा आईजी के साथ ही दुर्ग व बिलासपुर रेंज के आईजी का भी प्रभार संभाल चुके हैं। चंद्रखुरी पुलिस एकेडमी का डायरेक्टर होने के साथ अभी वे राजधानी रायपुर का आईजी की कमान संभाल रहे हैं।

 

फिटनेस गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और ब्लैक बेल्ट की उपाधि, लगभग हर रेंज के आईजी

रतनलाल डांगी हेल्थ के लिए बहुत जागरूक रहते हैं। साथ ही लोगों को भी वीडियो के माध्यम से योगा व फिटनेस के लिए ट्रेनिंग मोटिवेशन देते हैं और युवाओं के सेना भर्ती के लिए ट्रेनिंग देते है। उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है। आईपीएस रतनलाल डांगी देशभर के युवाओं के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से करियर गाइडेंस उपलब्ध कराते हैं और उन्हें शारीरिक फिटनेस व स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस कर्मियों के लिए भी वे समय-समय पर फिटनेस के लिए योगा कैंप आयोजित करवाते हैं। जनता से सीधे रूबरू होने और उनकी समस्याएं सुन दूर करने के लिए सोशल मीडिया में भी रतनलाल डांगी काफी एक्टिव रहते हैं। युवाओं के लिए वे एक मार्गदर्शक मोटिवेशनल स्पीकर वह प्रेरणा स्त्रोत के समान है। रायपुर आईजी बनने के बाद रतनलाल डांगी के बारे में कहा जा सकता है कि प्रदेश के इकलौते ऐसे आईपीएस हैं जो हर रेंज के आईजी बन चुके हैं। हालांकि बस्तर आईजी वह नहीं रहे थे पर दंतेवाड़ा व कांकेर डीआईजी रहने के दौरान उनके अंदर लगभग बस्तर के अधिकांश जिले आ चुके हैं।